Advertisement
हॉकी इंडिया लीग : रांची रेज के 12 खिलाड़ी रांची पहुंचे
आज से दो सत्र में करेंगे अभ्यास मनप्रीत और मंदीप सिंह समेत विदेशी मूल के खिलाड़ी दो दिन बाद टीम से जुड़ेंगे रांची : हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के तीसरे संस्करण की तैयारी शुरू हो चुकी है. तैयारियों के मद्देनजर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी व सहारा इंडिया के मालिकाना वाली टीम […]
आज से दो सत्र में करेंगे अभ्यास
मनप्रीत और मंदीप सिंह समेत विदेशी मूल के खिलाड़ी दो दिन बाद टीम से जुड़ेंगे
रांची : हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के तीसरे संस्करण की तैयारी शुरू हो चुकी है. तैयारियों के मद्देनजर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी व सहारा इंडिया के मालिकाना वाली टीम रांची रेज के 12 खिलाड़ी मंगलवार को रांची पहुंच चुके हैं. टीम में शामिल कुल 24 खिलाड़ी शामिल हैं.
इनमें से 14 देशी और 10 विदेशी खिलाड़ी हैं. 14 देशी खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ी रांची पहुंच गये हैं, जबकि दो सितारे खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और मंदीप सिंह दो दिन बाद विदेशी खिलाड़ियों के साथ रांची पहुंचेंगे और टीम से जुड़ेंगे.
20 तक रुकेगी टीम
टीम रांची में 20 जनवरी तक रुकेगी. टीम उसी दिन भुवनेश्वर रवाना होगी, जहां 22 जनवरी को होनेवाले उदघाटन समारोह के बाद टीम को अपने पहले मैच में कलिंगा लांसर्स से भिड़ना है. वहीं टीम अपने होम ग्राउंड में 26 जनवरी को पिछले चैंपियन दिल्ली वेवराइडर्स से भिड़ेगी.
आज से करेगी अभ्यास
रांची रेज के खिलाड़ी बुधवार से एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में अभ्यास में जुट जायेगी. एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम रांची रेज का होम ग्राउंड है. टीम दो सत्रों में अभ्यास करेगी. पहले सत्र में सुबह 9.30 बजे से और शाम के सत्र में 6.30 बजे से टीम के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे.
टीम में 10 विदेशी खिलाड़ी
रांची रेज टीम में 10 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में फ्रांसिस्को कोर्टेस (स्पेन), फगरुस कवाना (आयरलैंड), जस्टिन रीड रॉस (दक्षिण अफ्रीका), डेनियल बील (ऑस्ट्रेलिया), ऐ जैकसन, बैरी मिडलटन (दोनों इंग्लैंड), मॉरित्ज फुअस्र्ते (जर्मनी), ऑस्टिन स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), ट्रेंट मिटॉन (ऑस्ट्रेलिया) और निक विल्सन (न्यूजीलैंड) शामिल हैं.
रांची रेज टीम : कोर्टेस, सुशांत तिर्की, अमित रोहिदास, आनंद लकड़ा, बीरेंद्र लकड़ा, कवाना, रीड रॉस, डेनियल बील, ऐ जैकसन, बैरी मिडलटन, मॉरित्ज फुअस्र्ते, अजीतेश रॉय, कोथाजीत, मनप्रीत, प्रभदीप, ऑस्टिन स्मिथ, ट्रेंट मिटॉन, अजय यादव, अमोन तिर्की, मंदीप सिंह, परविंदर सिंह, पवन कुमार, स्तानली मिंज व निक विलसन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement