जापान ने सबसे बड़े रक्षा बजट को दी मंजूरी
41.97 अरब डॉलर खर्च करेगी जापान सरकार रक्षा बजट पर एजेंसियां, तोक्योजापान ने बुधवार को अगले वित्त वर्ष के लिए अब तक के सबसे बड़े रक्षा बजट को मंजूरी दी, क्योंकि सख्त नीतियांे के हिमायती प्रधानमंत्री शिंजो अबे चीन के साथ बरकरार संघर्ष के बीच समुद्री सीमा की निगरानी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. […]
41.97 अरब डॉलर खर्च करेगी जापान सरकार रक्षा बजट पर एजेंसियां, तोक्योजापान ने बुधवार को अगले वित्त वर्ष के लिए अब तक के सबसे बड़े रक्षा बजट को मंजूरी दी, क्योंकि सख्त नीतियांे के हिमायती प्रधानमंत्री शिंजो अबे चीन के साथ बरकरार संघर्ष के बीच समुद्री सीमा की निगरानी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. सरकार ने कहा कि मार्च 2016 के वित्त वर्ष के लिए जापान 41.97 अरब डॉलर खर्च करेगी. बजट में लगातार तीसरे साल बढ़ोतरी की गयी है. जापान के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा ‘यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है.’ रुझानों से स्पष्ट है कि अबे सर्वाधिक सक्रिय सैन्य बल खड़ा करना चाहे हैं. समर्थकों का मानना है कि ऐसा चीन के तनाव बढ़ने की स्थिति में किया गया है. जापान का पूर्वी चीन सागर में स्थित द्वीपों के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है.