पीडीपी नेकां की पेशकश स्वीकार करने की इच्छुक नहीं

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अकेले सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को संकेत दिया कि वह सरकार बनाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की समर्थन की पेशकश शायद स्वीकार नहीं करेगी. पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने बताया कि लोगों ने चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 5:02 PM

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अकेले सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को संकेत दिया कि वह सरकार बनाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की समर्थन की पेशकश शायद स्वीकार नहीं करेगी. पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने बताया कि लोगों ने चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ वोट दिया है. उसे केवल 15 सीटें मिली हैं और वह सरकार बनाने के बारे में फैसला नहीं कर सकती.’ अख्तर नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला द्वारा राज्यपाल एनएन वोहरा को मंगलवार को भेजे गये पत्र के बारे में टिप्पणी कर रहे थे. पत्र में अब्दुल्ला ने पीडीपी को अपनी पार्टी के समर्थन के बारे में बताया और कहा है कि वह उनकी पार्टी के साथ विचार-विमर्श किये बिना सरकार बनाने के बारे में कोई फैसला न लें. इसके तत्काल बाद, अख्तर ने मंगलवार रात कहा था ‘हमारा एजेंडा सिर्फ सत्ता में आना नहीं है, बल्कि जम्मू कश्मीर में शांति और स्थिरता लाने के लिए इसका उपयोग करना है.’ कहा कि अगर पीडीपी का एकमात्र उद्देश्य सरकार बनाना ही होता, तो वह इसके लिए अब तक अपना दावा कर चुकी होती. अख्तर ने कहा, ‘अब नेकां ने राज्यपाल के पास पत्र भेज कर हमें समर्थन की पेशकश की है. अगर हमारी दिलचस्पी सत्ता हासिल करने में होती तो हम अब तक दावा कर चुके होते.’

Next Article

Exit mobile version