जहरीली शराब कांड, मरनेवालों की संख्या 38 तक पहुंची
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश एजेंसियां, लखनऊउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा पड़ोसी जिले उन्नाव में जहरीली शराब कांड में मौतों का सिलसिला जारी है. बुधवार को सात और लोगों की मौत के साथ मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 38 हो गयी है. इस मामले में डॉक्टरों ने 15 मरीजों की आंखों की रोशनी जाने की […]
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश एजेंसियां, लखनऊउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा पड़ोसी जिले उन्नाव में जहरीली शराब कांड में मौतों का सिलसिला जारी है. बुधवार को सात और लोगों की मौत के साथ मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 38 हो गयी है. इस मामले में डॉक्टरों ने 15 मरीजों की आंखों की रोशनी जाने की आशंका जतायी है. विषैली मदिरा पीने से बीमार हुए करीब 100 लोगों का लखनऊ तथा उन्नाव के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये हैं. पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ने बताया कि लखनऊ तथा उन्नाव के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब पीने से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 32 की मौत लखनऊ तथा छह की मृत्यु उन्नाव के विभिन्न अस्पतालों में हुई है. गणेश ने बताया कि गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पंडा तथा पुलिस महानिदेशक अतुल कुमार गुप्ता ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को छह बिंदुओं पर आधारित निर्देश भेजे हैं. उनमें मुख्य रूप से पूर्व में जहरीली शराब से मौतों की घटनाओं में शामिल लोगों पर नजर रख कर जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने, पूर्व की ऐसी घटनाओं में आरोपियों के मुकदमों का जिला जज से सहयोग लेकर जल्द निपटारा कराने तथा जहरीली शराब बनाने में संलिप्त लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है.