बिना किसी सहायता के 3000 फुट की चढ़ाई

दुनिया में पहली बारएजेंसियां, सैन फ्रांसिस्कोविश्व में पहली बार दो पर्वतारोहियों ने उस काम को अंजाम देने का प्रयास किया जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते. दोनों पर्वतारोही केवल अपने हाथ-पैरों के दम से कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में ग्रेनाइट की एक चट्टान के लगभग ऊपर तक पहुंच चुके हैं.एक प्रवक्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 5:02 PM

दुनिया में पहली बारएजेंसियां, सैन फ्रांसिस्कोविश्व में पहली बार दो पर्वतारोहियों ने उस काम को अंजाम देने का प्रयास किया जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते. दोनों पर्वतारोही केवल अपने हाथ-पैरों के दम से कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में ग्रेनाइट की एक चट्टान के लगभग ऊपर तक पहुंच चुके हैं.एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 30 वर्षीय केविन जॉरगेसन और 36 वर्षीय टॉमी काल्डवेल शाम तक एल कैप्टन्स डॉन वॉल की चढ़ाई पूरी कर सकते हैं. पिछले 17 दिनों में वह दोनों लगभग 3,000 फुट (914 मीटर) की ऊंचाई तक चढ़ चुके हैं और इसके लिए उन्होंने किसी भी तरह के सहायक उपकरणों का उपयोग नहीं किया है सिवाय एक रस्सी के, ताकि मौत के मुंह में गिरने से बचा जा सके. इन दोनों ने पांच साल तक प्रशिक्षण लिया है और यहां बेमौसम की गर्मी में इस दुर्लभ कारनामे को अंजाम दे रहे हैं. इस दौरान पर्वत के सबसे कठिन हिस्सों में से एक पर जॉरगेसन सात दिनों में 11 बार लड़खड़ाये.

Next Article

Exit mobile version