अफवाह पर दौड़े विधायक व अधिकारी, नहीं मिला घायल
हाथी के हमले में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना मिली थीसिल्ली. जंगली हाथियों के आतंक से सिल्ली सहित आसपास के लोग परेशान हैं. अफवाह भी लोगों का जीना हराम कर दिया है. बुधवार को जंगली हाथियों द्वारा एक व्यक्ति के मारे जाने की अफवाह उड़ी. इसी सूचना पर स्थानीय विधायक अमित कुमार महतो, […]
हाथी के हमले में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना मिली थीसिल्ली. जंगली हाथियों के आतंक से सिल्ली सहित आसपास के लोग परेशान हैं. अफवाह भी लोगों का जीना हराम कर दिया है. बुधवार को जंगली हाथियों द्वारा एक व्यक्ति के मारे जाने की अफवाह उड़ी. इसी सूचना पर स्थानीय विधायक अमित कुमार महतो, वन विभाग के अधिकारी, अंचल निरीक्षक व जिला परिषद सदस्य समेत सिल्ली थाना की पुलिस करीब दो घंटे तक परेशान रही. सभी बुरुडीह के समीप जंगलों की खाक छानते रहे, लेकिन न शव मिला, न घायल कोई व्यक्ति. इस संबंध में वनपाल केके शाह ने बताया कि यह सही बात है कि हाथियों का झुंड बुरूडीह के जंगलों में डेरा डाले हुए है. विभाग एवं हाथी भगाओ दल के लोगों की नजर झुंड पर है. बुधवार को हजाम गांव के एक व्यक्ति के हाथियों द्वारा मारे जाने की खबर पर हमलोग बुरुडीह के जंगल तक गये, लेकिन कोई प्रमाण नहीं मिला.