साईं मंदिर में भंडारा का आयोजन
फोटो 1 प्रसाद ग्रहण करते भक्तजन फोटो 2 साईं बाबा का भव्य प्रतिमा व मंदिररातू. मकर संक्रांति के मौके पर साईं मंदिर टोंगरी टोला में बुधवार को भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और चूड़ा, दही, तिलकुट व खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. भजन आरती में कई साईं भक्त […]
फोटो 1 प्रसाद ग्रहण करते भक्तजन फोटो 2 साईं बाबा का भव्य प्रतिमा व मंदिररातू. मकर संक्रांति के मौके पर साईं मंदिर टोंगरी टोला में बुधवार को भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और चूड़ा, दही, तिलकुट व खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. भजन आरती में कई साईं भक्त शामिल हुए. भंडारा को सफल बनाने में अखौरी सूरज, निर्मल साहू, नलिन सिंह, सीताराम साहू, अखौरी सुदेश, प्रकाश गुप्ता, संजय साहू, उमेश सिंह सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.