चुनाव के दौरान जारी अधिसूचना को रद्द करने की मांग

जेसा ने मुख्यमंत्री से किया आग्रहरांची : झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की बैठक के बाद मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन देकर मांग की गयी कि चुनाव के दौरान जारी की गयी सभी अधिसूचना रद्द की जाये. संघ ने बताया कि चुनाव की घोषणा के एक सप्ताह पहले से लेकर आदर्श आचार संहिता की समाप्ति तक अभियंत्रण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 6:02 PM

जेसा ने मुख्यमंत्री से किया आग्रहरांची : झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की बैठक के बाद मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन देकर मांग की गयी कि चुनाव के दौरान जारी की गयी सभी अधिसूचना रद्द की जाये. संघ ने बताया कि चुनाव की घोषणा के एक सप्ताह पहले से लेकर आदर्श आचार संहिता की समाप्ति तक अभियंत्रण कार्य विभागों में प्रोन्नति, स्थानांतरण, पदस्थापन हुए हैं. वहीं पथ विभाग के करीब 20 अभियंताओं को आदर्श आचार संहिता के दौरान स्थानांतरित कर पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया. 14 वर्ष मे पहली बार इंजीनियरों को अधीक्षण अभियंता पद पर प्रोन्नति दी गयी, लेकिन इनमें से कई को पदस्थापित नहीं किया गया. भवन निर्माण विभाग में कई अभियंताओं को बैठा कर रखा गया. उनकी पोस्टिंग नहीं की गयी. संघ ने इस मामले को गंभीरता से लेकर इसकी समीक्षा कराने को कहा है. बैठक शिवानंद राय की अध्यक्षता में हरमू में हुई.

Next Article

Exit mobile version