वरीय संवाददाता, रांची.नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नक्शों की जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर बहुमंजिली इमारतों और व्यावसायिक भवनों का नक्शा पास करने पर रोक लगा दी गयी है. निजी भवनों का नक्शा पास करने पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है. यह आदेश अगली व्यवस्था तक लागू रहेगी. श्री सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है कि नक्शों को बैक डेट से पास किया जा रहा है. ऐसे में 15 दिनों पहले पास किये गये सभी नक्शों की समीक्षा व जांच की जायेगी. इसमें गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. श्री सिंह नमो पंतग महोत्सव में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति से नक्शा पास कराने के लिए घूस लिया गया है तो उसे भी वापस कराया जायेगा. श्री सिंह ने जनता से अपील की कि नक्शा पास कराने के लिए एक रुपया भी घूस नहीं दे. अगर कोई अधिकारी घूस मांगता है, तो इसकी शिकायत उनसे करें. उन्होंने कहा कि नगर निगम से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म किया जायेगा. यह पूछे जाने पर कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा? श्री सिंह ने कहा कि दो-तीन दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा.
15 दिनों पहले पास हुए नक्शों की होगी जांच : सीपी सिंह
वरीय संवाददाता, रांची.नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नक्शों की जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर बहुमंजिली इमारतों और व्यावसायिक भवनों का नक्शा पास करने पर रोक लगा दी गयी है. निजी भवनों का नक्शा पास करने पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है. यह आदेश अगली व्यवस्था तक लागू रहेगी. श्री सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement