तोरपा में स्वराज मेला शुरू….ओके
फोटो :- 14 तोरपा 1 – मेला का उदघाटन करते एसडीपीओतोरपा. प्रखंड कार्यालय मैदान में बुधवार को स्वरोजगार मेला शुरू हुआ़ स्वरोजगार उत्थान समिति झारखंड द्वारा आयोजित उक्त मेले का उदघाटन एसडीपीओ अनुदीप सिंह ने किया़ मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि स्वरोजगार मेले से रोजगार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी़ मेला आयोजन समिति […]
फोटो :- 14 तोरपा 1 – मेला का उदघाटन करते एसडीपीओतोरपा. प्रखंड कार्यालय मैदान में बुधवार को स्वरोजगार मेला शुरू हुआ़ स्वरोजगार उत्थान समिति झारखंड द्वारा आयोजित उक्त मेले का उदघाटन एसडीपीओ अनुदीप सिंह ने किया़ मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि स्वरोजगार मेले से रोजगार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी़ मेला आयोजन समिति के सचिव मिलन घोष ने बताया कि मेला में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उतराखंड, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में तैयार उत्पादों के स्टॉल लगाये गये हैं. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी रणवीर सिंह, थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे़ उदघाटन के बाद एसडीपीओ ने मेला में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया.