अमेरिका का बजट घाटा हुआ कम
वाशिंगटन. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत देते हुए देश का बजट घाटा पिछले साल के मुकाबले 2014 में 72 अरब डॉलर घटा. वाल स्ट्रीट जर्नल की अमेरिकी वित्त मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह साल 488 अरब डॅलर के बजट घाटे के साथ समाप्त हुआ, जो 2013 के मुकाबले 72 अरब डॉलर कम […]
वाशिंगटन. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत देते हुए देश का बजट घाटा पिछले साल के मुकाबले 2014 में 72 अरब डॉलर घटा. वाल स्ट्रीट जर्नल की अमेरिकी वित्त मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह साल 488 अरब डॅलर के बजट घाटे के साथ समाप्त हुआ, जो 2013 के मुकाबले 72 अरब डॉलर कम है. अमेरिकी सरकार का वित्त वर्ष अक्तूबर में शुरू होता है और इस तरह वित्त वर्ष 2014 सितंबर में समाप्त हुआ और इस दौरान 483 अरब डॉलर का बजट घाटा हुआ.