मकर संक्रांति पर घाघारीधाम मेंं उमड़ी भीड़

फोटो-घघारी मेला में आये लोग पूजा के बाद चूड़ा, गुड़ व तिलकुट ग्रहण किया100 से अधिक स्वयंसेवक तैनात किये गये थेबेड़ो. लापुंग प्रखंड के घघारीधाम सह घघारी जलप्रपात में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को मेला लगा. लोगों ने नदी में स्नान कर मंदिर में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद चूड़ा, गुड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:02 PM

फोटो-घघारी मेला में आये लोग पूजा के बाद चूड़ा, गुड़ व तिलकुट ग्रहण किया100 से अधिक स्वयंसेवक तैनात किये गये थेबेड़ो. लापुंग प्रखंड के घघारीधाम सह घघारी जलप्रपात में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को मेला लगा. लोगों ने नदी में स्नान कर मंदिर में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद चूड़ा, गुड़ व तिलकुट ग्रहण किया. पूजा मंदिर के पुजारी पंडित रामा शंकर व राजकुमार पाठक ने करायी. मेला में लोगों की सुविधा के लिए 100 से अधिक स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी थी. मेला के आयोजन में तिलक सिंह, संतोष तिर्की, राजधनशेखर सिंह, फगुआ भगत, बसंत सिंह मुंडा, कलेश्वर शेखर सिंह, रवि वर्मा, मनोज उरांव, महानंद सिंह, दशरथ तिर्की, पुनई भगत, राजू महतो, श्यामलाल शेखर सिंह, सुनील उरांव, निरंजन सिंह, संजय महतो, राजकुमार पाठक, नंदू महतो, कुलदीप बैठा, दशरथ महतो, जयनाथ सिंह, विंदेश्वर सिंह, ठाकुर प्रसाद सिंह, हीरालाल शेखर, महादेव उरांव व कृष्णा उरांव सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही. इधर, मंदिर परिसर में आयोजित 72 घंटे का अखंड कीर्तन 15 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ होगा.

Next Article

Exit mobile version