आर्ट ऑफ लिविंग : 5378 बांसुरीवादकों ने एक साथ दी प्रस्तुति (दो तसवीरें ट्रैक पर है)

संगीत हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है : श्रीश्री रविशंकर रांची. आर्ट ऑफ लिविंग की मेजबानी में नासिक में आयोजित स्वर संगीत कार्यक्रम-वेणुवाद में एक मंच पर 5378 बांसुरी वादकों ने अपनी प्रस्तुति देकर संगीत के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया. श्रीश्री रविशंकर के साथ इस कार्यक्रम में बासंुरीवादक पंडित रोनी मजुमदार, हरिप्रसाद चौरसिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:02 PM

संगीत हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है : श्रीश्री रविशंकर रांची. आर्ट ऑफ लिविंग की मेजबानी में नासिक में आयोजित स्वर संगीत कार्यक्रम-वेणुवाद में एक मंच पर 5378 बांसुरी वादकों ने अपनी प्रस्तुति देकर संगीत के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया. श्रीश्री रविशंकर के साथ इस कार्यक्रम में बासंुरीवादक पंडित रोनी मजुमदार, हरिप्रसाद चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित थे. श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि संगीत हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. एक बच्चा भाषा बाद में सीखता है, पहले वह ध्वनि निकालना आरंभ करता है. आज जब तनाव, अवसाद और आतंकवाद का बोलबाला है, तो हममें गहरे जमे मानवीय मूल्यों को जगाने की आवश्यकता है. एक बुद्धिमान व्यक्ति अपना समय ज्ञान और संगीत पर चर्चा कर व्यतीत करता है. हमने ज्ञान, संगीत और भक्ति को एक साथ लिया है. भारत ही शांति का संदेश दे सकता है. इस कार्यक्रम में पांच से 75 वर्ष आयु वर्ग के बांसुरी वादक शामिल थे. इसके लिए 30 हजार वर्गफीट का विशाल मंच बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version