गुरु रविदास महासभा की बैठक
रांची : झारखंड प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा की बैठक सुहैल राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन गुरु नानक स्कूल परिसर पीपी कंपाउंड में किया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि महासभा में जो लोग सहयोग करना चाहते हैं, वे श्री राम से 9570166558, महामंत्री दीपक […]
रांची : झारखंड प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा की बैठक सुहैल राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन गुरु नानक स्कूल परिसर पीपी कंपाउंड में किया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि महासभा में जो लोग सहयोग करना चाहते हैं, वे श्री राम से 9570166558, महामंत्री दीपक दास से 9199995262, कोषाध्यक्ष कृष्णा राम से 8877145157, सचिव अनिल कुमार राम से 9798146876 पर संपर्क कर सहयोग कर सकते हैं. यह जानकारी मीडिया प्रभारी संदीप राम ने दी.