बाजार में गिरावट जारी

सेंसेक्स 79 व निफ्टी 21 अंक कमजोरमुंबई. घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 79 अंक गिरकर 27,346.82 अंक पर बंद हुआ. सिगेरट की खुली बिक्री पर प्रस्तावित प्रतिबंध से आइटीसी के शेयर में बडी गिरावट देखी गयी, साथ ही वैश्विक स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:02 PM

सेंसेक्स 79 व निफ्टी 21 अंक कमजोरमुंबई. घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 79 अंक गिरकर 27,346.82 अंक पर बंद हुआ. सिगेरट की खुली बिक्री पर प्रस्तावित प्रतिबंध से आइटीसी के शेयर में बडी गिरावट देखी गयी, साथ ही वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से धातु कंपनियों के शेयर भी कमजोर रहे. धातु, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनानेवाली कंपनियों (एफएमसीजी), स्वास्थ्य, रीयल्टी, बैंक, तेल एवं गैस, उपभोक्ता टिकाऊ, सार्वजनिक उपक्रम तथा बिजली क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली देखी गयी. हालांकि, आइटी, प्रौद्योगिकी, वाहन, बिजली तथा पूंजीगत वस्तु क्षेत्र के शेयरों में लिवाली से गिरावट पर कुछ अंकुश लगा. 30 शेयरोंवाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और यह एक समय 27,203.25 अंक के निम्न स्तर तक चला गया था. हालांकि, बाद में यह 78.91 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,346.82 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स मंगलवार को 159 अंक कमजोर हुआ था. 50 शेयरोंवाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.85 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,277.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,326.45 से 8,236.65 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स में 10.75 प्रतिशत भारांश रखनेवाला आइटीसी का शेयर 3.29 प्रतिशत नीचे आया. कारोबारियों के अनुसार एशियाई बाजारों में कमजोर रुख का बाजार पर असर पड़ा.

Next Article

Exit mobile version