पेशावर. पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के अध्यक्ष और पूर्व क्रि केटर इमरान खान को बुधवार को अभिभावकों ने पेशावर आर्मी स्कूल में जाने से रोक दिया. 16 दिसंबर को इसी स्कूल में आतंकवादियों ने 142 बच्चों की नृशंस हत्या कर दी थी. 26 दिनों बाद सोमवार को स्कूल खुला. बुधवार को इमरान स्कूल पहुंचे, तो अभिभावकों ने इमरान को रोकते हुए कहा कि वे नहीं चाहते कि उस दर्दनाक हादसे पर कोई राजनीति हो. फिर सियासत का सिलसिला शुरू हो जाता, लेकिन बच्चों के अभिभावकों ने ऐसा नहीं होने दिया.
इमरान को पेशावर आर्मी स्कूल जाने से रोका
पेशावर. पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के अध्यक्ष और पूर्व क्रि केटर इमरान खान को बुधवार को अभिभावकों ने पेशावर आर्मी स्कूल में जाने से रोक दिया. 16 दिसंबर को इसी स्कूल में आतंकवादियों ने 142 बच्चों की नृशंस हत्या कर दी थी. 26 दिनों बाद सोमवार को स्कूल खुला. बुधवार को इमरान स्कूल पहुंचे, तो […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है