दीनता से प्रार्थना करनेवालों की सुनते हैं प्रभु : बिशप ग्रानर

फोटो कौशिक- इंटरनेशनल पेंटिकोस्टल होलीनेस चर्च का दो दिवसीय सम्मेलन शुरूसंवाददाता रांचीइंटरनेशनल पेंटीकोस्टल होलीनेस चर्च, सेंट्रल इंडिया कांफ्रेंस का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन बुधवार को पीएच चर्च के नया टोली स्थित कांफ्रेंस सेंटर में शुरू हुआ. इसमें इंटरनेशनल पेंटीकोस्टल होलीनेस चर्च डब्ल्यूएमएम के बिशप टलमाग ग्रानर व रेव्ह डेनी विलियम ने बाइबल से याबेश का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:02 PM

फोटो कौशिक- इंटरनेशनल पेंटिकोस्टल होलीनेस चर्च का दो दिवसीय सम्मेलन शुरूसंवाददाता रांचीइंटरनेशनल पेंटीकोस्टल होलीनेस चर्च, सेंट्रल इंडिया कांफ्रेंस का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन बुधवार को पीएच चर्च के नया टोली स्थित कांफ्रेंस सेंटर में शुरू हुआ. इसमें इंटरनेशनल पेंटीकोस्टल होलीनेस चर्च डब्ल्यूएमएम के बिशप टलमाग ग्रानर व रेव्ह डेनी विलियम ने बाइबल से याबेश का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि उसने परमेश्वर से प्रार्थना की थी कि वह उसे आशिष दें, उसका कार्यक्षेत्र बढ़ायें, परमेश्वर का हाथ उस पर हो और उसे हर पीड़ा से बचायें. परमेश्वर ने उसकी प्रार्थना सुनी और उसका जीवन आशिषीत हुआ. प्रभु दीनता से प्रार्थना करनेवालों की सुनते हैं. गुरुवार को कई पुरोहितों का अभिषेक भी होगा.इस मौके पर बिशप आरडी मुरमू, बिशप अनिल रेव्हन, रेव्ह जेसन मड़की, रेव्ह अब्राहम सोय मुरुम, रेव्ह किशोर कच्छप व काफी संख्या में पास्टर्स मौजूद थे. रेव्ह सुधीर एक्का ने स्तुति-आराधना के गीतों में अगुवाई की. सम्मेलन में रांची, खूंटी, रामगढ़, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, घाटशिला, सरायकेला व अन्य जगहों से आये 150 पास्टर्स सम्मिलित थे.

Next Article

Exit mobile version