राांची. पिठोरिया थाने के समीप गत मंगलवार को जुआ को लेकर हुए विवाद में धाधु साव और मुश्ताक अंसारी की हत्या के मामले में एसएसपी प्रभारी कुमार ने पिठोरिया थानेदार एनके दास को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल थाना के बिल्कुल पास है. वहां जुए का खेल होता था. एसएसपी ने सभी थानेदारों को पहले से ही अपने-अपने क्षेत्र में जुआ और मटका बंद करने का आदेश दे रखा है. एसएसपी के अनुसार थाने के समीप जुआ चल रहा था और इसकी जानकारी थानेदार को नहीं ही थी तो, यह और भी गंभीर बात है.
पिठोरिया थानेदार निलंबित
राांची. पिठोरिया थाने के समीप गत मंगलवार को जुआ को लेकर हुए विवाद में धाधु साव और मुश्ताक अंसारी की हत्या के मामले में एसएसपी प्रभारी कुमार ने पिठोरिया थानेदार एनके दास को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल थाना के बिल्कुल पास है. वहां जुए का खेल होता था. एसएसपी ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है