मार्क्स का गारमेंट फेयर

फोटो हैरांची : रेडिमेड परिधान कंपनी मार्क्स ने लगन के मौसम में गारमेंट फेयर लगाया है. इसमें राज्यभर के दुकानदारों ने बुकिंग करायी. नये यंग लुक डिजाइनर वियर की रेंज बाजार में उतारी गयी. कंपनी के प्रबंध निदेशक रुपेश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी हमेशा उत्कृष्ट क्वालिटी व फैशन के नये कंसेप्ट अपनाती है. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:02 PM

फोटो हैरांची : रेडिमेड परिधान कंपनी मार्क्स ने लगन के मौसम में गारमेंट फेयर लगाया है. इसमें राज्यभर के दुकानदारों ने बुकिंग करायी. नये यंग लुक डिजाइनर वियर की रेंज बाजार में उतारी गयी. कंपनी के प्रबंध निदेशक रुपेश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी हमेशा उत्कृष्ट क्वालिटी व फैशन के नये कंसेप्ट अपनाती है. कंपनी नयी डिजाइन के साथ ही फैब्रिक क्वालिटी, बेहतरीन स्टीच पर भी ध्यान देती है. मार्क्स फैशन की नयी रेंज में लिनेन व कॉटन फैब्रिक आदि का विशेष ख्याल रखा है. ये आरामदायक व हर मौसम में इसको अनुकूल बनाते हैं. मार्क्स शर्ट ने युवाओं के बीच अलग पहचान बना चुका है. मनभावन रंगों में फारमल, कैजुअल, स्लिम फिट, कॉटन, डेनिम व कारगोज में उपलब्ध है. कंपनी के उत्पाद झारखंड-बिहार में सभी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version