फुड बेले ने अलग स्थान बनाया
रांची. आदिवासी छात्रावास के सामने फुड बेले ओपेन रेस्तरां ने अपना अलग स्थान बना लिया है. यहां शहर के प्रतिष्ठित लोग यहां भोजन का लुत्फ उठा रहे हैं. कंपनी के सीइओ आशीष जोसेफ ने कहा कि हम लाजवाब भोजन के साथ डांस फ्लोर, थियेटर, डीजे, हॉल की व्यवस्था है. यहां लोग पूरे परिवार के साथ […]
रांची. आदिवासी छात्रावास के सामने फुड बेले ओपेन रेस्तरां ने अपना अलग स्थान बना लिया है. यहां शहर के प्रतिष्ठित लोग यहां भोजन का लुत्फ उठा रहे हैं. कंपनी के सीइओ आशीष जोसेफ ने कहा कि हम लाजवाब भोजन के साथ डांस फ्लोर, थियेटर, डीजे, हॉल की व्यवस्था है. यहां लोग पूरे परिवार के साथ आकर मनोरंजन के साथ भोजन का मजा ले सकते हैं. आकाश ने कहा कि यहां किसी भी तरके के कार्यक्रम के लिए संपर्क किया जा सकता है. बर्थ डे पार्टी से लेकर अन्य पार्टी के लिए उच्च स्तर की कैटरिंग की व्यवस्था की गयी है.