profilePicture

टेक्नो जील का विजेता बना डीएवी बरियातू

फोटो…विमल देव…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबरियातू डीएवी में चल रही दो दिवसीय तकनीक संबंधी कार्यशाला टेक्नो जील का बुधवार को समापन हो गया. दूसरे दिन रोबो रेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें 11 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें डीएवी बरियातू से सात, गुरुनानक स्कूल से तीन और जेवीएम श्यामली से एक प्रतिभागी शामिल हुए. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:02 PM

फोटो…विमल देव…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबरियातू डीएवी में चल रही दो दिवसीय तकनीक संबंधी कार्यशाला टेक्नो जील का बुधवार को समापन हो गया. दूसरे दिन रोबो रेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें 11 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें डीएवी बरियातू से सात, गुरुनानक स्कूल से तीन और जेवीएम श्यामली से एक प्रतिभागी शामिल हुए. पहले सत्र में बच्चों को रोबोट और उससे संबंधित जानकारी दी गयी. दूसरे सत्र में कंप्यूटर आधारित रोबोट को ट्रैक पर प्रदर्शित किया गया. इसका विजेता डीएवी बरियातू बना. टीम में दिग्विजय, राहुल कुमार तिवारी व आनंद अरनव शामिल थे. दूसरे स्थान पर जेवीएम श्यामली रहा. श्यामली की टीम में जयंत जीत तोमर, साकेत मिश्रा व सुरमय वर्मा शामिल थे. विजेता प्रतिभागी को स्कूल के उप प्राचार्य एसके सिंह व सीनियर शिक्षक एस बंदोपाध्याय ने सम्मानित किया. प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किये गये. कार्यशाला का आयोजन सिलिकॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित किया गया था. समन्वयक डीएवी बरियातू के फिजिक्स के सीनियर शिक्षक कौशिक कुमार चक्रवर्ती थे.

Next Article

Exit mobile version