भाजपा के संपर्क में झाविमो के विधायक !

झाविमो को तोड़ आंकड़ा बढ़ाने की रणनीति पर भी काम कर रही है भाजपाझाविमो के एक विधायक जुटे खेमाबंदी मेंवरीय संवाददाता, रांचीझाविमो के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. झाविमो के विधायक इधर-उधर जा सकते हैं. भाजपा भी झाविमो खेमा में सेंधमारी की रणनीति पर काम कर रही है. इधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:02 PM

झाविमो को तोड़ आंकड़ा बढ़ाने की रणनीति पर भी काम कर रही है भाजपाझाविमो के एक विधायक जुटे खेमाबंदी मेंवरीय संवाददाता, रांचीझाविमो के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. झाविमो के विधायक इधर-उधर जा सकते हैं. भाजपा भी झाविमो खेमा में सेंधमारी की रणनीति पर काम कर रही है. इधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि झाविमो के दो विधायकों को मंत्री बनाने को लेकर पार्टी तैयार है. झाविमो को तोड़ कर भाजपा सरकार में आंकड़ा बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. झाविमो के एक विधायक इस मुहिम में भाजपा के साथ हैं. दूसरे दल से झाविमो में शामिल हो कर जीतनेवाले यह विधायक सरकार में शामिल होना चाहते हैं. फिलहाल झाविमो के तीन से चार विधायक इस खेमाबंदी में लगे हैं. उल्लेखनीय है कि झाविमो के आठ विधायक विधानसभा चुनाव जीत कर आये हैं.विधायकों की बैठक में हुई थी समर्थन देने की बातअमित शाह से मिल कर लौटने के बाद पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधायकों को बताया था कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व झाविमो को विलय के लिए कह रहा है. श्री मरांडी के सामने विधायकों ने कहा था कि विलय सही नहीं है, सरकार का समर्थन किया जाये. समर्थन के एवज विधायक सरकार से मंत्री पद चाह रहे हैं. इधर, समर्थन की शर्त पर फिलहाल भाजपा झाविमो को तरजीह नहीं दे रही. झाविमो के विधायक बेकरार हैं. भाजपा धैर्य के साथ राजनीति खेल में लगी है.

Next Article

Exit mobile version