आज चीफ जस्टिस करेंगे जी प्लस-थ्री बिल्डिंग का शिलान्यास
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में प्रस्तावित जी प्लस-थ्री बिल्डिंग का शिलान्यास 15 जनवरी को दिन के 1.45 बजे किया जायेगा. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह भवन का शिलान्यास करेंगे. भवन निर्माण प्रमंडल ने निर्माण की जिम्मेवारी सिंगल इंटरप्राइजेज कोलकाता को दी है. कुल 42,000 वर्गफुट (14,000 वर्गफुट गुणा तीन) में निर्माण के लिए संवेदक को 15 […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में प्रस्तावित जी प्लस-थ्री बिल्डिंग का शिलान्यास 15 जनवरी को दिन के 1.45 बजे किया जायेगा. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह भवन का शिलान्यास करेंगे. भवन निर्माण प्रमंडल ने निर्माण की जिम्मेवारी सिंगल इंटरप्राइजेज कोलकाता को दी है. कुल 42,000 वर्गफुट (14,000 वर्गफुट गुणा तीन) में निर्माण के लिए संवेदक को 15 माह का समय दिया गया है.