दिखावा साबित हो रहे हैं देसी चिकित्सालय
11 बीएआर 3 पी बंद पड़ा सरईडीह का आयुर्वेदिक चिकित्सालय चिकित्सक व दवा का अभावदो चिकित्सालयों में लटका है तालाप्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों के देशी चिकित्सालय बदहाल हैं. चिकित्सक का अभाव व दवा का आवंटन नहीं होने से इन चिकित्सालयों का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड में तीन […]
11 बीएआर 3 पी बंद पड़ा सरईडीह का आयुर्वेदिक चिकित्सालय चिकित्सक व दवा का अभावदो चिकित्सालयों में लटका है तालाप्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों के देशी चिकित्सालय बदहाल हैं. चिकित्सक का अभाव व दवा का आवंटन नहीं होने से इन चिकित्सालयों का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड में तीन आयुर्वेदिक व एक होमियोपैथिक चिकित्सालय है. जिसमें मात्र एक में एक चिकित्सक हैं. जबकि तीन महज दिखावा साबित हो रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक का पदस्थापन किया गया है, लेकिन नियमित नहीं खुलने, दवा का आवंटन नहीं होने व अन्य संसाधन के अभाव में लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. एक समय इस चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ लगी रहती थी. सरकार के उदासीन रवैये के कारण इसकी हालत खस्ता है. वहीं सरईडीह व अंवाटीकर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक के अभाव में वर्षों से ताला लटका हुआ है. लात पंचायत स्थित होमियोपैथिक चिकित्सालय तीन वर्ष पूर्व छिपादोहर में कार्यरत था. यहां लात, हरातू समेत आसपास के आठ पंचायत के लोग इसका लाभ उठा रहे थे. लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी के स्थानांतरण के बाद लोगों को चिकित्सालय का लाभ नहीं मिल रहा है.