दो भारतीय अमेरिकी प्रमुख पदों पर नामित
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय मूल के दो व्यक्तियों को प्रमुख पदों के लिए नामित किया है. व्हाइट हाउस से जारी बयान के अनुसार, जोनोदेव ओसेओला चौधरी को नेशनल इंडियन गेमिंग कमीशन (एनआइजीसी) के प्रमुख पद के लिए नामित किया गया है. एनआइजीसी एकमात्र संघीय एजेंसी है, जो जुआ के खेल का अपने […]
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय मूल के दो व्यक्तियों को प्रमुख पदों के लिए नामित किया है. व्हाइट हाउस से जारी बयान के अनुसार, जोनोदेव ओसेओला चौधरी को नेशनल इंडियन गेमिंग कमीशन (एनआइजीसी) के प्रमुख पद के लिए नामित किया गया है. एनआइजीसी एकमात्र संघीय एजेंसी है, जो जुआ के खेल का अपने कई समकक्षों के जरिये नियमन करती है. चौधरी फिलहाल इस संस्था के उप प्रमुख हैं. भारतीय मूल के एक और अमेरिकी डेवेन जे पारेख को ओवरसीज प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (ओपीआइसी) के निदेशक मंडल का सदस्य नामित किया गया है. ओपीआइसी अमेरिकी सरकार का विकास संबंधी वित्त संस्थान है.