‘अध्यादेश’ पर सोनिया से भाजपा का सवाल
क्या नेहरू और इंदिरा ‘तानाशाह’ थेएजेंसियां, नयी दिल्लीनरेंद्र मोदी सरकार पर ‘तानाशाही प्रवृत्ति’ और ‘अध्यादेश के जरिये’ शासन चलाने के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने उनसे सवाल किया कि क्या वह पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को भी ‘तानाशाह’ मानेंगी, जिनकी सरकारों के समय क्रमश: 70 और […]
क्या नेहरू और इंदिरा ‘तानाशाह’ थेएजेंसियां, नयी दिल्लीनरेंद्र मोदी सरकार पर ‘तानाशाही प्रवृत्ति’ और ‘अध्यादेश के जरिये’ शासन चलाने के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने उनसे सवाल किया कि क्या वह पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को भी ‘तानाशाह’ मानेंगी, जिनकी सरकारों के समय क्रमश: 70 और 195 अध्यादेश जारी हुए. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 1971 से 1977 के दौरान तो इंदिरा गांधी के कार्यकाल में रिकॉर्ड 99 अध्यादेश जारी हुए. यानी हर तीन महीने पर दो अध्यादेश. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सरकार के समय 35 अध्यादेश जारी हुए. इन सभी की सरकारों को बड़ा जनादेश प्राप्त था. नायडू ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने ही नहीं, उसके समर्थन से चलनेवाली संयुक्त मोरचा सरकार ने भी 1996 से 1998 के बीच 77 अध्यादेश जारी किये.कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए नायडू ने कहा कि विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही ठप कर देने और राज्यसभा में काम नहीं करने देने के कारण सरकार अध्यादेश लाने को ‘बाध्य’ हुई है. संसदीय कार्य मंत्री ने हालांकि कहा कि अध्यादेश के बारे में सरकार विपक्ष की चिंताओं पर विचार करेगी और संसद के आगामी सत्र में उन्हें मंजूरी दिलाने के समय इसका निराकरण करेगी.