शहर में 20 चौक-चौराहों की बदलेगी सूरत

एलक्ष्डी से जगमग होंगे चौराहे, लगेंगे फव्वारे रांची : राजधानी के 20 चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण किया जानेवाला है. इन चौराहों के गोलंबर के चारों और एलक्ष्डी लाइटें लगायी जायेंगी. जिन चौराहों का दायरा बड़ा है, वहां फव्वारा भी लगाया जायेगा.नगर निगम बोर्ड से चौराहों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. जल्द ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:44 AM
एलक्ष्डी से जगमग होंगे चौराहे, लगेंगे फव्वारे
रांची : राजधानी के 20 चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण किया जानेवाला है. इन चौराहों के गोलंबर के चारों और एलक्ष्डी लाइटें लगायी जायेंगी. जिन चौराहों का दायरा बड़ा है, वहां फव्वारा भी लगाया जायेगा.नगर निगम बोर्ड से चौराहों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. जल्द ही यह कार्य शुरू होगा.
इन चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण
शिवाजी चौक बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, सिरोम टोली चौक, सुजाता चौक, कचहरी चौक, किशोरी यादव चौक, सहजानंद चौक, कोकर चौक, लालपुर चौक, निर्मल महतो चौक, करमटोली चौक, राजभवन के समीप, रातू रोड चौक, पिस्का मोड़, हिनू चौक, हरमू चौक आदि हैं.

Next Article

Exit mobile version