इंस्पेक्टर-थानेदार होंगे सस्पेंड

चोरी का कोयला पकड़ा गया, तो रांची : बोकारो जोन की आइजी तदाशा मिश्र ने धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा व कोडरमा के एसपी को पत्र लिख कर कोयला-पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन व खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने का आदेश दिया है. पत्र में कहा गया है कि विभिन्न स्त्रोतों से सूचनाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:45 AM
चोरी का कोयला पकड़ा गया, तो
रांची : बोकारो जोन की आइजी तदाशा मिश्र ने धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा व कोडरमा के एसपी को पत्र लिख कर कोयला-पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन व खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने का आदेश दिया है.
पत्र में कहा गया है कि विभिन्न स्त्रोतों से सूचनाएं मिल रही है कि कोयला-पत्थर का अवैध उत्खनन कर खरीद-बिक्री हो रही है.
पत्र के मिलने के बाद भी यदि कोयला-पत्थर का अवैध उत्खनन बंद नहीं होता है, तो आइजी की ओर से गठित टीम छापेमारी करेगी. छापेमारी में अवैध कारोबार की पुष्टि होती है, तो संबंधित थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षक पर आइजी के स्तर से कार्रवाई होगी. संबंधित डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसा भेजी जायेगी और संबंधित एसपी के एसीआर में इसकी इंट्री की जायेगी.
साथ ही एसपी का एसीआर अवैध कोयला-पत्थर कारोबारियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में सफलता या विफलता को ध्यान में रख कर किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि कोडरमा जिला में पत्थर का अवैध उत्खनन किया जाता है. अन्य जिलों से कोयला का अवैध उत्खनन व कारोबार चल रहा है. चतरा के पिपरवार इलाके में कोयले के कारोबारियों से हर माह बंधी-बंधाई रकम की वसूली की जा रही है. एक ही आदमी से वसूली गयी राशि का बंटवारा पुलिस और उग्रवादी दोनों के बीच होता है.

Next Article

Exit mobile version