11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट से जान बच सकती है भाई जी.

रांची : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन भी ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान जारी रहा. बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस का साथ देने सेंट्रल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी सड़क पर उतरे थे. छात्र-छात्राओं ने लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी और बगैर हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को नियम का पालन […]

रांची : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन भी ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान जारी रहा. बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस का साथ देने सेंट्रल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी सड़क पर उतरे थे.
छात्र-छात्राओं ने लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी और बगैर हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को नियम का पालन करने की अपील की.
इस दौरान अरगोड़ा चौक पर दिन के एक बजे से तीन बजे तक यह अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान एक युवक बगैर हेलमेट पहने बाइक से तेजी से आ रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने युवक को रोका और समझाया. वहीं विद्यार्थियों ने कहा: आप हमेशा हेलमेट पहन कर चले. हेलमेट से आपकी जान बच सकती है भाई जी. तभी एक युवती भी बिना हेलमेट के स्कूटी से अरगोड़ा चौक के पास पहुंची. एक छात्र ने युवती को समझाया: हेलमेट पहन कर चलें.
लड़कियों को तो पुलिस छूट दे सकती है, लेकिन दुर्घटना के बाद ऊपर वाला कोई छूट नहीं देता. आप स्कूटी चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें. बाद में सुजाता चौक पर भी अभियान चलाया गया और लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी. इस दौरान युवाओं को ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रमोद रंजन ने कहा: अभी तो गुलाब दे रहे हैं, लेकिन 17 जनवरी के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कोई दुहाई और पैरवी काम नहीं आयेगी.
स्लोगन लिखी तख्तियां लिये हुए थे विद्यार्थी
सेंट्रल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी हाथ में कई तख्तियां लिये हुए थे, जिसमें कई स्लोगन लिखे हुए थे. स्लोगन में दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति के नहीं चलने, चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल देख कर रुकने, रेड लाइट पर जेब्रा क्रासिंग से पहले वाहन रोकने, कार चालकों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें आदि की जानकारी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें