एचइसी में हड़ताल 13 को
रांची: एचइसी के विभिन्न श्रमिक संगठन 15 सूत्री मांगों को लेकर 13 अगस्त को हड़ताल करेंगे. इस बाबत एचइसी समन्वय समिति की बैठक बुधवार को हटिया कामगार यूनियन कार्यालय में रामकुमार नायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह भारी उद्योग मंत्री के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति पर प्रबंधन के लचर […]
रांची: एचइसी के विभिन्न श्रमिक संगठन 15 सूत्री मांगों को लेकर 13 अगस्त को हड़ताल करेंगे. इस बाबत एचइसी समन्वय समिति की बैठक बुधवार को हटिया कामगार यूनियन कार्यालय में रामकुमार नायक की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में पिछले माह भारी उद्योग मंत्री के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति पर प्रबंधन के लचर रवैये पर क्षोभ प्रकट किया गया. श्री नायक ने कहा कि प्रबंधन कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. अगर प्रबंधन 12 अगस्त तक मांगें पूरी नहीं करता है, तो समिति 13 अगस्त को हड़ताल करेगी. बैठक में वीरेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, वीएन चौधरी, योगेंद्र सिंह, जीसी सुधांशु आदि थे.