और तीन राज्यों में पैर पसारेगी आजसू
रांची: आजसू पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में तय किया गया कि पार्टी झारखंड समेत चार राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार देगी. झारखंड की सभी 14 सीटों के अलावा आजसू पार्टी ने प. बंगाल और ओड़िशा की चार-चार व छत्तीसगढ़ की दो सीटों पर भी उम्मीवार देने का फैसला किया है. तय […]
रांची: आजसू पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में तय किया गया कि पार्टी झारखंड समेत चार राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार देगी. झारखंड की सभी 14 सीटों के अलावा आजसू पार्टी ने प. बंगाल और ओड़िशा की चार-चार व छत्तीसगढ़ की दो सीटों पर भी उम्मीवार देने का फैसला किया है.
तय हुआ कि प. बंगाल, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में राज्यस्तरीय अधिवेशन बुलाया जायेगा. सदस्यों ने कहा कि उक्त संसदीय क्षेत्र आजसू पार्टी की बृहत झारखंड की मांग का हिस्सा रहे हैं. आजसू पार्टी अब उनकी आवाज बुलंद करेगी.
बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए 10 उप समितियों का गठन किया है. साथ ही 24 व 25 अगस्त को गिरिडीह जिले के मधुबन में राज्यस्तरीय प्रखंड प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया. इसमें सभी प्रखंडों से पांच-पांच लोग हिस्सा लेंगे. आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, कमल किशोर भगत, उमाकांत रजक व नवीन जायसवाल के अलावा प्रवीण प्रभाकर, डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी, पीके चांद और सपन सिंहदेव शामिल हुए.