profilePicture

इंडियन टाइगर आर्मी के नाम पर 15 लाख रुपये लेवी मांगी

रांची : इंडियन टाइगर आर्मी के नाम पर बेड़ो के कनभिट्ठा गांव निवासी एहसान अंसारी से फोन पर 15 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. इस संबंध में एहसान अंसारी ने एसएसपी प्रभात कुमार से शिकायत की है. उसने आवेदन में लिखा है कि 11 जनवरी को दिन के लगभग डेढ़ बजे दो व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 6:10 AM
रांची : इंडियन टाइगर आर्मी के नाम पर बेड़ो के कनभिट्ठा गांव निवासी एहसान अंसारी से फोन पर 15 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. इस संबंध में एहसान अंसारी ने एसएसपी प्रभात कुमार से शिकायत की है.
उसने आवेदन में लिखा है कि 11 जनवरी को दिन के लगभग डेढ़ बजे दो व्यक्ति ने इंडियन टाइगर आर्मी के नाम से एक पत्र दिया. उसके बाद 12 जनवरी को 2.15 बजे एक फोन आया. पूछा गया कि आपको पत्र प्राप्त हुआ है कि नहीं. उसने कहा कि वह घर से बाहर हैं, इसलिए इस संबंध में उसे जानकारी नहीं मिली है. उसके बाद कई बार फोन आया, लेकिन एहसान ने रिसीव नहीं किया.
एहसान के अनुसार बाद में घरवालों के कहने पर 14 जनवरी को जब फोन रिसीव किया तो उस व्यक्ति ने 15 लाख रुपये लेवी की मांग की. घटना के बाद वह सहमे हुए हैं.
मामला की मुङो जानकारी है, लेकिन मेरी जानकारी में इस नाम का कोई संगठन झारखंड में नहीं है. फिर भी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.
प्रभात कुमार, एसएसपी

Next Article

Exit mobile version