ऑटो से युवती के अपहरण का प्रयास, दुष्कर्म की कोशिश
दुष्कर्म की कोशिश, कूद कर बचायी जान सिर में चोट लगने से घायल, रिम्स में भरती मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, ऑटो जब्त रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के तिलता रिंग रोड स्थित एचपी गैस गोदाम के समीप गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे एक युवती (20 वर्ष) को कुछ लोग दुष्कर्म की नीयत से […]
दुष्कर्म की कोशिश, कूद कर बचायी जान
सिर में चोट लगने से घायल, रिम्स में भरती
मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, ऑटो जब्त
रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के तिलता रिंग रोड स्थित एचपी गैस गोदाम के समीप गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे एक युवती (20 वर्ष) को कुछ लोग दुष्कर्म की नीयत से ऑटो से अगवा कर ले जा रहे थे.
युवती ने पहले खुद को बचाने की कोशिश की. बाद में पुलिस को देख वह चलती ऑटो से कूद गयी. इस घटना में युवती को गंभीर चोट आयी है. उसे रातू पुलिस ने रिम्स में भरती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चान्हो के बरहे निवासी मुंसफ अंसारी और पिपराटोली निवासी असलम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अपहरण में प्रयुक्त ऑटो (जेएच-01-एएक्स-5591) को भी जब्त कर लिया गया है.
घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार युवती चान्हो के बरहे गांव की रहनेवाली है. युवती पंडरा के एक मार्बल कंपनी में काम करती है. गुरुवार को घर जाने के लिए ऑटो पकड़ने पिस्का मोड़ पहुंची थी. वहीं पर उसे गांव का मुंसफ अंसारी मिला. वह अपने साला असलम के साथ ऑटो में बैठा हुआ था.
दोनों ने उसे चान्हो ले जाने की बात कह ऑटो में बैठा लिया. रिंग रोड तिलता के समीप पहुंचते ही अपहरणकर्ताओं ने ऑटो को रिंग रोड के एचपी गैस गोदाम की ओर मोड़ दिया़ जब युवती ने इसका विरोध किया, तो दोनों चलती ऑटो में ही उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. इसी दौरान युवती ने गैस गोदाम के पास गश्ती पुलिस की जीप देखी और ऑटो से कूद गयी.
युवती को देख गश्ती में तैनात जेएसआइ आरबीएन सिंह व जवान ने ऑटो को पीछा कर पकड़ा और चालक असमल व मुंसफ को हिरासत में ले लिया. बाद में ऑटो समेत दोनों को रातू थाना लाया गया. वहीं घायल युवती का प्राथमिक इलाज रातू में कराने के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिली है. इस मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. युवती को रिम्स में भरती कराया गया है. वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. युवती के सामान्य होने पर मामले की पूरी जानकारी ली जायेगी.
प्रभात कुमार, एसएसपी रांची