Loading election data...

पार्टी प्रत्याशियों के साथ बैठेंगे बाबूलाल

17-18 को बैठक में होगी चुनावी समीक्षा रांची : झाविमो विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं की बैठक बुलायी है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रत्याशियों के साथ अलग से बैठेंगे. प्रत्याशियों के साथ-साथ हार-जीत की जमीनी हकीकत जानेंगे. चुनाव में संगठन के साथ समन्वय और पार्टी नेताओं की भूमिका पर चर्चा होगी. 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 6:14 AM
17-18 को बैठक में होगी चुनावी समीक्षा
रांची : झाविमो विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं की बैठक बुलायी है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रत्याशियों के साथ अलग से बैठेंगे. प्रत्याशियों के साथ-साथ हार-जीत की जमीनी हकीकत जानेंगे.
चुनाव में संगठन के साथ समन्वय और पार्टी नेताओं की भूमिका पर चर्चा होगी. 17 जनवरी को पार्टी प्रत्याशियों को रांची बुलाया गया है. वहीं 18 जनवरी को कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें संगठन के कामकाज पर चर्चा होगी.
इसके साथ ही पार्टी भावी कार्य योजना तैयार करेगी. पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. जन सवालों पर एक बार फिर पार्टी की धार तेज की जायेगी. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सड़क पर उतरने की योजना बनायी जायेगी. इसके साथ किसानों और मजदूरों की समस्या को लेकर अलग-अलग आंदोलन की रणनीति बनेगी. श्री यादव ने कहा कि आदिवासियों की समस्या सरकार के एजेंडे में नहीं है.
राज्य में इस बार धान का क्रय नहीं हो सका. सरकार की लापरवाही के कारण मेहनतकश किसानों के सपने टूट गये. सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया है. राज्य में पहली बार धान का क्रय नहीं हो सका. श्री यादव ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सांगठनिक कामकाज को तेज करने के साथ-साथ भविष्य के लिए पूरी ऊर्जा के साथ लगने का कहा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version