केंद्र-राज्य में समन्वय की कमी से झारखंड को हुआ नुकसान : रघुवर दास

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और राज्य में समन्वय की कमी से झारखंड को नुकसान उठाना पडा है और उसकी अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं वर्षों से लंबित पडी हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दास ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:57 PM

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और राज्य में समन्वय की कमी से झारखंड को नुकसान उठाना पडा है और उसकी अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं वर्षों से लंबित पडी हैं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दास ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पटना में आयोजित परिषद की 21वीं बैठक में यह बात कही और बल दिया कि केंद्र और राज्य सरकारों में समन्वय बढाये जाने की आवश्यकता है.

दास ने झारखंड में वर्षों से लंबित पडी अनेक रेलवे परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड के परिवहन विभाग ने रेलवे मंत्रालय को अनेक पत्र लिखकर इन परियोजनाओं की विवरण मांगा था जिससे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जा सकें लेकिन इन पत्रों का जवाब ही नहीं मिला.

इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने बिहार और झारखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे का मामला भी उठाया जिसमें छत्तीसगढ और उत्तराखंड में जनसंख्या का आधार लिया गया था जो झारखंड के मामले में नहीं अपनाया गया जिससे राज्य के साथ नाइंसाफी हुई है. उन्होंने राज्य की अनेक राजमार्गों से जुडी परियोजनाओं का भी उल्लेख किया जिनके काम केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग के अभाव में अटके पडे हैं.

Next Article

Exit mobile version