रांची : झारखंड में मतदाता सूची से लगभग साढ़े सात लाख फर्जी नाम हटाये जाएंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा कि राज्य में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है और इसमें से लगभग साढे सात लाख फर्जी नाम हटाये जायेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरे राज्य के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने यह बात कही. बाद में पत्रकारों से बातचीत में जाजोरिया ने कहा कि चुनावों के दौरान और बाद में समीक्षा में राज्य की मतदाता सूची में लगभग साढे सात लाख नाम फर्जी पाये गये हैं.