नियमित टीकाकरण में इस माह से शामिल होगा ‘पेंटावेलेंट’
नियमित टीकाकरण में पेंटावेलेंट को जोड़ने की तैयारी पूरी एक टीका में पांच बीमारियों को रोकने की है दवा राजीव पांडेय रांची : राज्य में नियमित टीकाकरण में पेंटावेलेंट को शामिल करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पेंटावेलेंट को जनवरी माह में नियमित टीकाकरण में शामिल किया जायेगा. टीका की विधिवत लांचिंग अगले […]
नियमित टीकाकरण में पेंटावेलेंट को जोड़ने की तैयारी पूरी
एक टीका में पांच बीमारियों को रोकने की है दवा
राजीव पांडेय
रांची : राज्य में नियमित टीकाकरण में पेंटावेलेंट को शामिल करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पेंटावेलेंट को जनवरी माह में नियमित टीकाकरण में शामिल किया जायेगा. टीका की विधिवत लांचिंग अगले सप्ताह की जायेगी. डॉक्टरों का मानना है कि इसे नियमित टीकाकरण में शामिल करने से बच्चों को अलग-अलग बीमारियों के लिए पांच बार टीका नहीं लेना पड़ेगा.
बाजार में टीका की कीमत 1000 रुपये : निजी क्लिनिक एवं टीकाकरण केंद्र में यह टीका (डिप्थीरिया, परटय़ूसिस, टेटनेस, हेपेटाइटिस एवं हिब) इजी फाइव एवं अन्य नामों से बिकता है. इस टीका की कीमत 600 से 1000 रुपये है. वहीं नियमित टीकाकरण में शामिल होने के बाद यह राज्य के बच्चों को मुफ्त में दिया जायेगा. देश के कई राज्यों में पेंटावेलेंट को नियमित टीकाकरण में शामिल किया गया है.