रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल निवासी अमित उरांव को यौन शोषण के आरोप में पंडरा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे शनिवार को जेल भेजा जायेगा. इस संबंध में मिसिर गोंदा निवासी एक युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. युवती का कहना है कि अमित उरांव उसे शादी का प्रलोभन देकर एक साल से यौन शोषण कर रहा है. लेकिन शादी की बात कहने पर वह मुकर जाता है.
युवती को जानकारी मिली कि अमित की शादी दूसरी जगह तय हो गयी है. उसके बाद युवती ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी. उस प्राथमिकी के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.