सेलिब्रिटी क्रिकेट : जेएससीए स्टेडियम में बीमार बच्चों व क्रू मेंबर को बंधक बनाये रखा

रांची : सेलेब्रिटी क्रिकेट मैच के आयोजकों ने धुर्वा थाने में शिकायत की है कि शनिवार रात जेएससीए स्टेडियम में क्रू मेंबर को घंटों बंधक बनाया गया. यही नहीं, 15 से अधिक उन बच्चों को भी डेढ़ घंटे तक ताला बंद कर रखा गया, जिनके इलाज के लिए इस चैरिटी मैच का आयोजन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 6:34 AM
रांची : सेलेब्रिटी क्रिकेट मैच के आयोजकों ने धुर्वा थाने में शिकायत की है कि शनिवार रात जेएससीए स्टेडियम में क्रू मेंबर को घंटों बंधक बनाया गया.
यही नहीं, 15 से अधिक उन बच्चों को भी डेढ़ घंटे तक ताला बंद कर रखा गया, जिनके इलाज के लिए इस चैरिटी मैच का आयोजन किया गया था. ये सभी बच्चे हृदय रोगी हैं. दूसरी ओर जेएससीए प्रबंधन ने भी धुर्वा थाने में शिकायत की है, जिसमें आयोजकों पर तोड़फोड़ व अन्य आरोप लगाये गये हैं.
फोन नहीं उठाया अमिताभ चौधरी ने : भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार रात 2.20 बजे उन्हें सूचना दी गयी कि क्रू मेंबर को जेएससीए स्टेडियम में बंधक बना लिया गया है.
क्रू मेंबर मैच के लाइव टेलीकास्ट के लिए आये थे. उनके साथ ट्रक में भी सामान थे. मनोज तिवारी ने बताया कि सूचना के बाद उन्होंने जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को फोन किया. पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. फिर एसएसपी प्रभात कुमार को फोन किया और खुद स्टेडियम पहुंचे.
तब तक धुर्वा थाना प्रभारी गरीबन पासवान भी सुरक्षा बल के साथ वहां पहुंच चुके थे. पर इससे पहले क्रू मेंबर ताला तोड़ कर निकल चुके थे.
बच्चों को किसी तरह निकाला गया : धुर्वा इंस्पेक्टर का कहना है जब वह स्टेडियम पहुंचे, तब कोई बंधक नहीं मिला. सभी लोग निकल चुके थे. मनोज तिवारी ने बताया कि उस इलाके में भी ताला बंद कर दिया गया था, जहां हृदय रोगी बच्चे बैठे थे. डेढ़ घंटे बाद उन्हें वहां से किसी तरह निकाला गया. उल्लेखनीय है कि जेएससीए भोजपुरी दबंग का होमग्राउंड है और अमिताभ चौधरी आयोजन समिति के संरक्षक है.
पुलिस ने जांच शुरू की
धुर्वा पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान धुर्वा इंस्पेक्टर गरीबन पासवान ने जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी से उनका पक्ष लिया. अमिताभ चौधरी ने आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्टेडियम में तोड़फोड़ करने की जानकारी पुलिस को दी है.
कोट
जेएससीए प्रबंधन और आयोजन समिति की ओर से लिखित शिकायत धुर्वा थाने को दी गयी है. आयोजन समिति की ओर जेएससीए प्रबंधन पर बंधक बनाये जाने का आरोप है. पूरी घटना की अभी जांच चल रही है. फिलहाल मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है.
– प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची
आयोजन समिति की लापरवाही के कारण स्टेडियम में अधिक भीड़ हो गयी. आयोजन समिति की ओर से करीब चार हजार फरजी एक्रीडेशन कार्ड तक बांटे गये. स्टेडियम में तोड़फोड़ की घटना हुई है. इससे लाखों का नुकसान हुआ है. अभी इसका आकलन किया जा रहा है.
– अमिताभ चौधरी, अध्यक्ष, जेएससीए

Next Article

Exit mobile version