मुंबई मैराथन : 42 किलोमीटर तक दौड़े केके सोन

रांची : राज्य के परिवहन आयुक्त केके सोन मुंबई में आयोजित मैराथन में दौड़े. रविवार को मुंबई में इसका आयोजन किया गया था. श्री सोन करीब 42.2 किलोमीटर तक दौड़े. इसका निबंधन उन्होंने ऑनलाइन कराया था. श्री सोन का यह पहला मैराथन था. मुंबई में इसका आयोजन चैरिटी के लिए किया गया था. दो तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:16 AM
रांची : राज्य के परिवहन आयुक्त केके सोन मुंबई में आयोजित मैराथन में दौड़े. रविवार को मुंबई में इसका आयोजन किया गया था. श्री सोन करीब 42.2 किलोमीटर तक दौड़े. इसका निबंधन उन्होंने ऑनलाइन कराया था. श्री सोन का यह पहला मैराथन था.
मुंबई में इसका आयोजन चैरिटी के लिए किया गया था. दो तरह की दौड़ थी, एक हॉफ मैराथन और दूसरा फूल मैराथन. फूल मैराथन 42.19 किमी तथा हॉफ मैराथन 21.09 किमी का था. मुंबई मैराथन का यह 12 वां संस्करण था. इसमें कुल 40, 485 लोगों ने हिस्सा लिया था. इसका प्राइज मनी 3,50,000 यूएस डॉलर रखा गया था. इसमें अनिल अंबानी, दीया मिर्जा, कल्की, आरबीआइ के गर्वनर रघुराम राजन, राहुल बोस व अन्य भी दौड़े.

Next Article

Exit mobile version