नन बैंकिंग कंपनियों के बारे में जागरूकता फैलायें: सजल चक्रवर्ती

रांची: मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने नन बैंकिंग कंपनियों के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसके लिए ब्लॉक, पंचायतों और अंचल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिया. उन्होंने राज्य स्तरीय समन्वय समिति (एसएलसीसी) की बैठक में राज्य भर में चल रही गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की सूची उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:14 AM
रांची: मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने नन बैंकिंग कंपनियों के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसके लिए ब्लॉक, पंचायतों और अंचल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिया. उन्होंने राज्य स्तरीय समन्वय समिति (एसएलसीसी) की बैठक में राज्य भर में चल रही गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की सूची उपलब्ध कराने के आदेश दिया. कहा कि जिला अपराध शाखा में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से संबंधित मुद्दों को सुलझाया जाये.
नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायें
इसके लिए संस्थागत वित्त और सहकारिता विभाग में नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिये गये. प्रोजेक्ट ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपोजिटर्स के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया. पारदर्शिता बनाने के लिए एसएलसीसी की वेबसाइट को सभी जानकारियों के साथ लगातार अपडेट करने के निर्देश दिये. पोर्टल में ग्राहकों से संबंधित जानकारी देने और जन जागरूकता अभियान को शामिल करने की जरूरत बतायी. कहा कि एसएलसीसी की वेबसाइट को राज्य सरकार के पोर्टल से भी जोड़ा जा सकता है.
मौके पर संस्थागत वित्त की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा कि आरबीआइ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां निर्धारित मापदंडों का पालन कर रही हैं या नहीं. बैठक में रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक एमके वर्मा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, सीआइडी के अपर महानिदेशक एसएन प्रधान, पीआरडी के सचिव एमआर मीणा समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version