भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी शासन देगी सरकार

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने पर राज्य की जनता, केंद्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इसके बाद 50 लाख लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया. इसके अलावा भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी शासन देने का राजनीति प्रस्ताव पारित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:20 AM
रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने पर राज्य की जनता, केंद्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इसके बाद 50 लाख लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया. इसके अलावा भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी शासन देने का राजनीति प्रस्ताव पारित किया गया. नेताओं ने कहा कि यह जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के भरोसा का प्रतिफल है. राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त कर राज्य की जनता ने भाजपा के पक्ष में जनादेश दिया. बुनियादी समस्याओं से जुझती राज्य की जनता ने पूर्ण बहुमत, संपूर्ण विकास के नारे पर अमल करते हुए पार्टी को बहुमत दिलायी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना करेगी. सरकार ने 22 दिनों में ही जनता को किये गये वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है. वर्षो से लंबित नियुक्ति प्रक्रिया और सुशासन पर लगे ग्रहण को समाप्त करने और राज्य के युवकों के लिए रोजगार सृजन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए ठोस कदम उठाये गये हैं. कार्यसमिति की बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों और प्रत्याशियों को एक बार फिर से क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया गया है. इन्हें जनता के प्रति आभार प्रकट करने के साथ-साथ लोगों को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्रत्याशी अगले दो माह तक अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसके अलावा मोरचा और प्रकोष्ठ को भी बैठक कर सदस्यता अभियान को लेकर लक्ष्य निर्धारित करने को कहा गया है. इन्हें 26 जनवरी तक लक्ष्य तय कर पार्टी कार्यालय को सूचित करने को कहा गया है.जिलाध्यक्षों को भी लक्ष्य तय करने को कहा गया है. यहां व्यवस्था संभालने को लेकर कई लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अजय मारू, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, मो कमाल खां, सांवरमल अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी प्रतुल शाहदेव, संजय जायसवाल ादि ने व्यवस्था संभाल रखी थी. संचालन बालमुकुंद सहाय और धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने किया.
केंद्र से सामंजस्य बनाकर होगा राज्य का विकास : मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विकास की कई योजनाएं बनायी है. केंद्र के सामंजस्य और योजनाओं को धरातल पर उतार कर राज्य का विकास किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विकास की गति को तेज करने को लेकर सरकार को पूरा सहयोग किया जायेगा.
सफलता तो मिली, पर कसक रह गयी : डॉ रवींद्र राय
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि सामूहिक नेतृत्व की वजह से ही भाजपा को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सफलता मिली. कोई दल भाजपा कार्यकर्ताओं का मुकाबला नहीं कर सकता है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को सफलता मिली, लेकिन कसक रह गयी. अगर भाजपा को और पांच सीटें मिल गयी होती तो अलग तरह का भाव होता. भाजपा के दो तिहाई बहुमत पाने का लक्ष्य अभी बाकी है.
और भूल गये ओझा को
कार्यसमिति की बैठक के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को मंच पर बुला कर सम्मानित किया जा रहा था. एक-एक विधायक को बारी बारी से मंच पर बुलाया जा रहा था. अनंत ओझा काफी पीछे बैठे हुए थे. संचालनकर्ता उनका नाम लेना भूल गये. इस पर कार्यसमिति की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता अनंत ओझा का नाम पुकारने लगे. इसके बाद उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया.
जिलाध्यक्षों, सांसद व विधायक की अलग बैठक
कार्यसमिति की बैठक के बाद भाजपा के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्षों की अलग से बैठक हुई. इसमें इन्हें सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने को लेकर निर्देश दिये गये. राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान सिंह और राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी दिनेश शर्मा ने इन्हें आवश्यक टिप्स दिये.
भाजपा हर रोज 76 हजार प्राथमिक सदस्य बनायेगी
रांची: प्रदेश भाजपा ने झारखंड में सदस्यता महा अभियान की शुरुआत कर दी है. पार्टी ने राज्य में 50 लाख लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत प्रत्येक दिन 76 हजार लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाया जायेगा. सदस्यता महा अभियान 31 मार्च तक चलेगा. पार्टी ने 32 हजार बूथ पर 200 लोगों को जोड़ने की योजना बनायी है.
भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रभारी दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी वर्ष 2015 को सदस्यता पर्व के रूप में मना रही है. प्रदेश भाजपा के प्रभारी सदस्यता अभियान को लेकर उत्साहित हैं. इन्होंने अपने लक्ष्य को 25 लाख से बढ़ा कर 50 लाख कर दिया है. देश में भाजपा सदस्यों की संख्या 3.60 करोड़ है. इसे तीन गुणा बढ़ा कर 10 करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी ने नया प्रयोग करते हुए मोबाइल के माध्यम से जोड़ने का काम शुरू किया है.
अब तक झारखंड-बिहार में लगभग 14 लाख नये सदस्य बन गये हैं. जहां मोबाइल की उपलब्धता नहीं है, वहां रशीद के माध्यम से सदस्य बनाये जायेंगे. इसके लिए पुरानी पद्धति अपनायी जायेगी. श्री शर्मा ने बताया कि 31 मार्च को यह अवलोकन किया जायेगा कि कितने सदस्य बने. इसके बाद अप्रैल और मई माह में इसकी स्क्रूटनी की जायेगी. इसमें मंडल अध्यक्षों से भी राय ली जायेगी. अगर पार्टी को लगेगा कि गलत लोग जुड़ गये हैं, तो उन्हें हटाया जायेगा. जून से लेकर अगस्त तक पार्टी से जुड़ने वाले नये कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
सदस्यता अभियान में कोई फरजीवाड़ा नहीं होगा. इसकी मॉनीटरिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान से संगठन मजबूत होगा. बिहार, असम और बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी.

Next Article

Exit mobile version