रांची: झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देश की बहू के रुप में स्वीकार कर लेना चाहिए. मंत्री ने सोनिया को बलिदान की प्रतिमूर्ति करार दिया.
राज्य विधानसभा में सिंह ने कहा, सोनिया गांधी भारत की बहू हैं. आपको यह स्वीकार करना होगा. आज झारखंड विधानसभा में अनुपूरक बजट मांगों पर विपक्ष के कटौती प्रस्ताव के खिलाफ कांग्रेस नेता कहा कि उन्होंने (सोनिया) दो बार कुर्सी का त्याग किया और इस तरह से वह बलिदान की प्रतिमूर्ति हैं.