रांची : मुख्यमंत्री सह सदन के नेता हेमंत सोरेन ने सत्र के अंतिम दिन जानकारी दी कि विधायक फंड की निकासी का आदेश जारी कर दिया गया है. विधायक फंड बढ़ाने के मुद्दे पर सरकार बाद में विचार करेगी. श्री सोरेन ने कहा कि सदन ने यह जताया कि हम लड़ना भी जानते हैं और सदन चलाना भी जानते हैं.
हमने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से किया, लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं किया. हमें सिद्धांतों की राजनीति करनी चाहिए, न कि सुविधा की राजनीति. हम आगे चिंतन करेंगे कि अधिक समय सदन को दें.
राज्य का हर क्षेत्र चुनौती भरा है. कम समय में लंबी दूरी तय करनी है. अभी तो काम शुरू भी नहीं हुआ है. अच्छे काम की सराहना भी होनी चाहिए. इच्छा शक्ति और बेहतर प्रबंधन हो, तो कोई भी काम संभव है. गलत व्यवस्था हम बरदाश्त नहीं करेंगे.