कार्रवाई. ट्रैफिक पुलिस ने रातू रोड में चलाया अभियान, नागा बाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक हटाया अतिक्रमण

रांची: ट्रैफिक पुलिस जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. इस क्रम में मंगलवार को नागा बाबा खटाल से लेकर पिस्का मोड़ तक अभियान चलाया गया. अभियान दिन के डेढ़ बजे से शाम चार बजे तक चला. नागा बाबा खटाल व मैकी रोड पर सड़क किनारे लगायी गयी दुकानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 6:42 AM
रांची: ट्रैफिक पुलिस जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. इस क्रम में मंगलवार को नागा बाबा खटाल से लेकर पिस्का मोड़ तक अभियान चलाया गया. अभियान दिन के डेढ़ बजे से शाम चार बजे तक चला. नागा बाबा खटाल व मैकी रोड पर सड़क किनारे लगायी गयी दुकानों को हटाया गया. इस क्रम में सब्जी विक्रेताओं की सब्जी जब्त कर गोंदा (ट्रैफिक ) थाना ले जाया गया.

इसके बाद अभियान में शामिल पुलिसकर्मी रातू रोड होते हुए पिस्कामोड़ तक गये. इस दौरान दुकानों की रोड के किनारे लगे बोर्ड, विज्ञापन की होर्डिग्स आदि को जब्त कर लिया गया. दुकान के बाहर रोड पर रखे सामानों को अंदर करने की कहा गया. दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा दुकान के सामने बड़ा बोर्ड व विज्ञापन लगाया गया तो उन पर जुर्माना लगाया जायेगा.

दो कार को क्रेन से उठाया
इस दौरान रोड के किनारे नो पार्किग एरिया में लगी दो कार को क्रेन से उठा कर थाना लाया गया. अभियान में डीएसपी आरके चौधरी, गोंदा (ट्रैफिक ) थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के साथ कई पुलिसकर्मी थे.
.फिर भी जाम से निजात नहीं
ट्रैफिक पुलिस द्वारा हमेशा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है, लेकिन लोगों को जाम से निजात नहीं मिलता है. 13 जनवरी को भी नागा बाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, लेकिन एक सप्ताह के बाद फिर से अतिक्रमण हो गया. सूत्रों के मुताबिक इन दुकानदारों से ट्रैफिक पुलिस वसूली करती है, इसलिए वहां दुकानें लगाने दी जाती है. सख्ती के बाद अभियान चलाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version