19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बस की चपेट में आने से छात्र की मौत, बहन बची आक्रोशित लोगों ने फूंकी दो स्कूल बसें

रांची / हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सिंह मोड़ के पास सफायर इंटरनेशनल स्कूल की बस की चपेट में आने से छात्र मोनू हरि (14) की मौत हो गयी. मोनू की बहन अंजलि बाल-बाल बची. घटना बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे की है. हटिया रेलवे कॉलोनी निवासी अनूप हरि का पुत्र मोनू, सिंह मोड़ स्थित […]

रांची / हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सिंह मोड़ के पास सफायर इंटरनेशनल स्कूल की बस की चपेट में आने से छात्र मोनू हरि (14) की मौत हो गयी. मोनू की बहन अंजलि बाल-बाल बची. घटना बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे की है. हटिया रेलवे कॉलोनी निवासी अनूप हरि का पुत्र मोनू, सिंह मोड़ स्थित राइस एकेडमी स्कूल का छात्र था. उसकी बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है. दोनों सुबह में साइकिल से स्कूल जा रहे थे.
सड़क पर उतरे 500 से अधिक लोग : घटना के बाद 500 से अधिक लोग सड़क पर उतर आये. बच्चों को उतार कर सफायर स्कूल की बस में आग लगा दी. वहां पहुंची टोरियन वर्ल्ड स्कूल की बस से भी बच्चों को उतार कर उसे फूंक डाला. रोड जाम
कर दिया.
लोग स्कूल प्रबंधन और पुलिस से 20 लाख का मुआवजा और मोनू के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे. सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी निशा मुमरू, धुर्वा इंस्पेक्टर गरीबन पासवान और जगन्नाथपुर के थानेदार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस की बातें नहीं सुनी. आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों को भी खदेड़ दिया. लोगों को शांत नहीं होता देख ढाई घंटे बाद करीब 10.30 बजे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे 20 से 25 लोगों को हल्की चोटें आयी.
राहगीरों को भी चोट
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में जगन्नाथपुर थाने के जमादार राम कुमार घायल हो गये. कुछ राहगीरों को भी चोटें आयीं. स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की है. सभी स्कूल प्रबंधन से चालकों को तेज गति से वाहन नहीं चलाने का निर्देश देने का निवेदन किया है. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बस के चालक सुरेश मुंडा (आरा गेट निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे हुई दुर्घटना
मोनू हरि अपनी बहन के साथ साइकिल से स्कूल जा रहा था. वह साइकिल चला रहा था. उसकी बहन पीछे बैठी थी. सिंह मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान एक बाइक ने साइकिल में धक्का मार दिया. इससे मोनू सड़क पर गिर गया. इसी दौरान स्कूल बस ने उसे कुचल दिया.

स्कूल में रखा गया मौन
एकेडमी स्कूल के बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा. राइस एकेडमी स्कूल प्रबंधन की ओर से गुरुवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. स्कूल के निदेशक विजय कुमार शर्मा एवं प्राचार्य रिता विश्वा ने मोनू हरि के आकस्मिक मौत पर दुख प्रकट किया है. घटना स्थल पर पहुंचे डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय का कहना था कि सिंह मोड़ के पास काफी दुर्घटनाएं होती रही है. घटना के लिए सड़क बनानेवाले ठेकेदार भी जिम्मेवार है. सड़क चौड़ी करण का काम काफी दिनों से चल रहा है, जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है.
जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा
जिला प्रशासन की ओर से मृत बच्चे के परिजन को उनके घर जाकर मुआवजा के रूप में तीन हजार रुपये दिये गये. साथ ही सफायर इंटर नेशनल स्कूल प्रबंधन की ओर से 10 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर हटिया के विधायक नवीन जायसवाल समेत भाजपा नेत्री सीमा शर्मा एवं अजय नाथ शाहदेव घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक बच्चे के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही उचित मुआवजा देने की मांग भी की गयी. मांग करने वालों में वार्ड पार्षद वासुदेव टोप्पो, पार्षद सबिता लिंडा व अन्य शामिल थे. लोगों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस पर भी कार्रवाई की मांग की गयी.
किसी ने नहीं की बचाने के लिए मदद
राइस एकेडमी की शिक्षिका पूनम देवी ने कहा कि जब मोनू हरि घायल हो गया. तब उसे बचाने के लिए किसी ने मदद नहीं की. घायल मोनू हरि को पहले भुवनेश्वरी क्लिनिक ले जाया गया. वहां पर इलाज नहीं होने के कारण उसे समर नर्सिग होम ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. पूनम देवी ने कहा कि कई ऑटो चालकों से अस्पताल ले जाने के लिए मदद का अनुरोध किया गया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की.
200 लोगों के खिलाफ होगी प्राथमिकी
रांची: दुर्घटना में बच्चे की मौत के बाद हंगामा करनेवाले लगभग 200 लोगों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार के अनुसार घटना के बाद हंगामा करने में शामिल कुछ लोगों का फुटेज पुलिस को मिला है. सरकारी काम में बाधा डालनेवालों की पहचान कर ली गयी है. अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में सैकड़ों लोग शामिल थे, जिसमें 200 के करीब उपद्रवी अज्ञात थे. प्राथमिकी के बाद अनुसंधान के दौरान सभी अज्ञात लोगों के नाम और पते का सत्यापन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें