हिंदपीढ़ी में 28,996 लोगों की हुई जांच, कर्फ्यू में भी गलियों में दिख रहे लोग
हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस पॉजिटिव विदेशी महिला के मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे इलाके में स्क्रीनिंग की जा रही है. शुक्रवार को जिला प्रशासन की प्रशिक्षित टीम ने 4,458 घरों में जाकर 28,996 लोगों की जांच की
रांची : हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस पॉजिटिव विदेशी महिला के मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे इलाके में स्क्रीनिंग की जा रही है. शुक्रवार को जिला प्रशासन की प्रशिक्षित टीम ने 4,458 घरों में जाकर 28,996 लोगों की जांच की. चिकित्सा जांच के लिए बनी 27 टीमों में कुल 54 सदस्याें को शामिल किया गया था. हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन वहां इसका असर नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को अधिकतर गली-मुहल्लों में पुलिस की तैनाती भी नहीं दिखी. लोग गली-मुहल्लों में चहलकदमी करते दिखे.
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व लोगों को जागरूक करने के लिए धार्मिक स्थलों से सहयोग भी मांगा गया. लाउडस्पीकर से लोगों के बीच ऐलान किया गया कि वह खुद कैंप तक पहुंचे. शुक्रवार को दोपहर में आइजी नवीन कुमार सिंह, कोतवाली डीएसपी व डेलीमार्केट थाना प्रभारी के साथ हिंदपीढ़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान भी अधिकतर गलियों में लोग आम दिनों की तरह चहलकदमी करते नजर आये.
शुक्रवार की सुबह हिंदपीढ़ी के गलियों को सेनेटाइज करने गये एक ट्रैक्टर चालक मुकेश कुमार के साथ वार्ड पार्षद के पति ने मारपीट की. यहां पायी गयी कोरोना पॉजेटिव मलेशियाई महिला के संपर्क में 107 लोग आये हैं. उन 107 लोगों के संपर्क में भी कई लोग आये होंगे. इसकी जांच के लिए जिला प्रशासन यहां सर्वे करा रहा है.