29 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
आइआरबी थ्री कैंप पिपरवार में रक्तदान महादान टीम खलारी के सौजन्य से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
पिपरवार.
आइआरबी थ्री कैंप पिपरवार में रक्तदान महादान टीम खलारी के सौजन्य से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. डीएसपी अजय कुमार केसरी ने फीता काट कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. शिविर में डीएसपी सहित 29 जवानों ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवाले जवानों को ब्लड बैंक रिम्स, रांची के द्वारा प्रमाण पत्र, टोपी, की- रिंग व स्वास्थ्यवर्द्धक नाश्ता का पैकेट दिया गया. शिविर को सफल बनाने में संस्था के मुन्नू शर्मा, डॉ रमेश कुमार सिंह, पैथोलॉजिस्ट मुकेश हरिजन, विष्णु टुडू, प्रमोद बेसरा, जेएस मुंडू, आशीष सैनी, अभिषेक कुमार, प्रभात कुमार, रवींद्र गोप, नंद किशोर व आरपी बनर्जी ने सक्रिय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है