Ranchi news : इस्लामनगर के 291 बेघर परिवारों को आज मिलेगा आशियाना
वर्ष 2011 में जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. दो दिनों तक चले इस अभियान में एक हजार के करीब घर तोड़े गये थे.
रांची. अतिक्रमण अभियान से बेघर हुए इस्लामनगर के लोगों के लिए नगर निगम द्वारा इस्लाम नगर परिसर में ही फ्लैट का निर्माण कराया गया है. सोमवार को दोपहर एक बजे इन फ्लैटों का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन अंसारी करेंगे. उसके बाद लाभुकों को फ्लैट की चाबी सौंप दी जायेगी. ज्ञात हो कि अतिक्रमण अभियान से बेघर हुए लोगों के लिए यहां 291 फ्लैट का निर्माण किया गया है.
वन बीएचके का फ्लैट मिलेगा
बेघरों के लिए वन बीएचके का फ्लैट बनाया गया है. इसमें एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक किचेन, एक बाथरूम व एक बालकनी है. फ्लैट देने के एवज में लाभुकों से निगम ने सिक्यूरिटी मनी के रूप में 50 हजार की राशि ली है.वर्ष 2011 में तोड़ा गया था घर
वर्ष 2011 में जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. दो दिनों तक चले इस अभियान में एक हजार के करीब घर तोड़े गये थे. इसके बाद यहां के बेघर हाइकोर्ट की शरण में गये. हाइकोर्ट ने आदेश दिया कि बेघरों को दो साल के अंदर घर बनाकर नगर निगम दे. इसके बाद घर बनाने की तैयारी शुरू हुई. अब जाकर फ्लैट बनकर तैयार हुआ है.लाभुकों को बस से ले जाया जायेगा स्मार्ट सिटी
लाभुक इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें, इसके लिए निगम द्वारा सोमवार को इस्लाम नगर से सिटी बसों का संचालन किया जायेगा. सुबह नौ बजे यहां बसें लग जायेंगी. जिस पर सवार होकर लाभुक स्मार्ट सिटी पहुंचेंगे. यहां फ्लैट का उदघाटन होने के बाद लाभुकों को सिटी बस से ही इस्लाम नगर में लाकर ड्रॉप कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है