रांची में मोनो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी सहमति
आइडीएफसी को चुना गया परामर्शी रांची : शहर में मोनो रेल चलाने के प्रस्ताव को पथ निर्माण विभाग की मंजूरी मिल गयी है. बतौर विभागीय मंत्री सीएम रघुवर दास ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. इसके लिए आइडीएफसी को परामर्शी चुना गया है. नगर विकास विभाग इस योजना पर पहले ही विधि विभाग […]
आइडीएफसी को चुना गया परामर्शी
रांची : शहर में मोनो रेल चलाने के प्रस्ताव को पथ निर्माण विभाग की मंजूरी मिल गयी है. बतौर विभागीय मंत्री सीएम रघुवर दास ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. इसके लिए आइडीएफसी को परामर्शी चुना गया है.
नगर विकास विभाग इस योजना पर पहले ही विधि विभाग की सहमति प्राप्त कर चुका है. पहले फेज में शहर के 10 किमी क्षेत्र में मोनो रेल चलाने की योजना है. शहर में रातू रोड, मेन रोड, लालपुर, कांटाटोली, बिरसा चौक जैसे व्यस्त इलाकों में मोनो रेल चलाने की योजना है.
व्यस्त सड़कों को चौड़ा करने की जगह डिवाइडरों के बीच खंभे (पिलर) खड़े किये जायेंगे. खंभों के ऊपर पटरी बिछायी जायेगी. स्टेशन भी सड़क के ऊपर ही बनाये जाने की योजना है.
प्रति किमी खर्च होंगे 180 करोड़ : नगर विकास विभाग के प्रस्ताव में बताया गया है कि मोनो रेल की आधारभूत संरचना निर्माण पर प्रति किलोमीटर 180 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. पहले फेज में दस किमी रेल लाइन बनाने की योजना है. अगले फेज में और 10 किमी इलाके में रेल लाइन बिछाने पर काम किया जायेगा.